हर दौर नई जवानियाँ, दोहराएँगी वो नादानियाँ, फिर से लिखी जाएँगी, शायरी और कहानियाँ... फिर छत-ओ-खिड़कियों पर होंगी निगेहबानियाँ, बयां करती इक दूजे की कितनी ही बेज़ुबानियाँ... फिर रूठने और मनाने की अल्हड़ होंगी शैतानियाँ, आशिक़-ए-कदरदानियाँ वो माशूक-ए-मेहरबानियाँ... फिर होगी शब-ओ-रोज़ वही इश्क़-ए-पशेमनियाँ, मिलने और ना मिलने की वादा-ओ-बेईमानियाँ... फिर आवारगी लिये अपनी आवारा-ओ-दीवानियाँ, किरदार बदल दोहराएँगी, तेरी-मेरी वो रवानियाँ... मैं और मेरी आवारगी.. और जावेदाँ ज़िन्दगानियाँ... #Valentines #Day #वैलेंटाइन #दिवस 💓 #Love is #Eternal so #History will #Repeat #प्रेम #अमर है इसलिए #इतिहास #दोहराएगा पशेमानियाँ = Regrets पछतावे रवानियाँ = Sharpness, Flow तीक्ष्णता, बहाव जावेदाँ = Eternal, Everlasting अमर, शाश्वत, हमेशा रहनेवाला - अभय सुशीला जगन्नाथ KK Abhaey kah nahi sakte wo aavargi thi us samay ki yaaaa...