मुझे समझते हो तुम !




मुझे समझते हो तुम,
रूह में बसते हो तुम,
जब मैं चाहूँ !
महसूस होते हो तुम,
कभी दूर नहीं,
हमेशा पास होते हो तुम !

तेरे लिए अंदर से आ जाता है 
Don't Know how

=वैसे ही मैं लिखता हूँ 

मेरी ताकत हो तुम,
मेरा सुकून हो तुम,
पास नहीं थे !
फिर भी,
दूर नहीं थे तुम !


... बिल्ला गोरा कब से हो गया, 
फेयर एंड लवली,
कमाल दिखा दिया क्या !


=काली घुप घटाओं से,
श्यामल ज़ुल्फ़ों की जगह 
तुम्हारे गोर मुखड़े को 
रंग दे का राधा रानी !

Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना

बिन फेरे हम तेरे