गंगा किनारे बनारस
उनकी गलियों की "आवारगी" ने,
आशिक़ी में "आवारा" बना दिया,
दिल-ए-बेज़ार में फिर मैने भी,
गुरुर-ए-इश्क़ सा उन्हें सजा लिया,
जैसे पवित्र "गंगा" के किनारे,
स्वयंभू ने " बनारस " बसा लिया !
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Feel the warmth of fervor,
by holding each other !
As someone has truly said
"The best thing to hold
onto life is each other"
- Abhay Sushila Jagannath
Comments
Post a Comment