मज़दूर हो तुम भी, मज़दूर हैं हम भी...

 1st May, Labor Day पर, 

KeyBoard से Creative Labor कर

उंगलियों की यायावरी से,

आपको झकझोरते,

मैं और मेरी आवारगी !


मेहनतकश हांथों को, 

मजबूत बनाये रखना...

ना जाने कब काम से, 

आराम की बात होगी...

मज़दूर हो तुम भी, 

मज़दूर हैं हम भी...

किस-काम पर देखें,

फिर मुलाक़ात होगी !


               - अभय सुशीला जगन्नाथ 





Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना

बिन फेरे हम तेरे