Posts

Showing posts from August, 1989

मैं और मेरी आवारगी, और तेरी वो पार्कर

Image
आधा पता, अधूरा खत और एक गुलाब, लिख छोड़ा था मैनें जो, तेरे उस किताब, इंतज़ार में हैं पूरा कर, तू भेजेगा जवाब... जिस कलम से लिखे तूने, मेरे लिए ख्वाब मैं और मेरी आवारगी, और तेरी वो पार्कर, पूरा करने में लगे हैं रख के, पांव में रकाब... मंज़िल-ए-मकसूद पहुंचेंगे जिस एक रोज़, तमाम उम्र का उस ख़ुदा से भी करेंगे हिसाब                                          - अभय सुशीला जगन्नाथ 

मैंने प्यार किया

Image
मैंने प्यार किया Boy:    When Love Called, All of a sudden this heart experienced a change, A restless feeling, something really strange. I found love, When I first saw you, I saw the promise in your eyes Beside your heart now, is where my heart lies. I sing to a new tune, This song of mine is just for you, Would you sing my song with me...? Will you walk along with me...? Girl:   When Love Called, All of a sudden this heart experienced a change Something changed my world.....something really strange. I found love, When I discovered my heart had a voice of its own It says "I Love You" it's no longer alone. Yes, I hear a new tune The song you sing just for me I too want to sing with you I will walk along with you.

पहला इश्क़ दोस्ताना !

Image
 मैं और मेरी आवारगी, फिर अनायास मुस्कुरा उठे !  जब एक गुज़रा ज़माना याद आया, बाबू साहब ने पहला इश्क़ किया, फिर एकाएक दोस्ताना निभाया ! मोहतरमा के नाज़ुक होठों को, हमने लाल गुलाब की पंखुड़ी बताया, तो उन्होंने उन पंखुड़ियों को तोड़ , Love me, Love me not खेल से सताया ! उसने तिरछे नैनो से क़त्ल-ए-तीर चलाया तो बाबू साहब ने, उसे Angle of Refraction बताया, मैंने उसको Angle of Reflection समझाया ! उसने मोहब्बत में मेहबूब को बेवफा, और मैंने बावफ़ा बतलाया, तब बाबू साहब ने Method of Substitution, और बेदर्दी Method of Elimination लगाया ! हम उनको इश्क़-ए-Integration बताते रहे,  बाबू साहब रस्क-ए-Differentiation समझाते रहे,! वो भी क्या दिन थे,  क्या हसीन था ज़माना, एक ने किया पहला इश्क, एक ने निभाया दोस्ताना ! एक का है जन्मदिन, एक को है ये कहानी सुनाना ! बाबू साहब ! Miss you जान, Love you जान-ए-जाना, और तू मान या न मान,  मैंने तो जिस दिन तुझे पहचाना, उस दिन से आजतक बस तुझे ही माना,  और इस पहले आखिरी इश्क़ को तुझ संग है निभाना !                 ...