Posts

Showing posts from October, 2018

Send me the address!

Image
Send me the address! Where is the hand? The first rose, that too red, Whom I had handed, I want to have hand in hand, With you O! My friend, Send me the address!!! Where is the stair? Where I proposed you, The hearts blew, And became One out of two, I want those faster heart beats, Send me the address!!! Where is the eye? Beautiful and gazing, Piercing down the brains & razing, Straight to my heart dazing, I want to see those eyes, Send me the address!!! Where is the face? Beautiful & pretty, Drop dead beauty, Graceful but girls envy, I want to see that savvy, Send me the address!!! Sounds of friends foes cry, Are deafening me, I don’t know why, They are saying me good bye! Wandering, flying up in the sky, My soul is looking for yours, Please do send me the address!!!                                   - Abhay Sushila J...

आवाज़ हमारी इसी वादी में रहेगी

Image
तुझे रखना अपने ख्यालों में , ये मेरी आदत , तू कहता " दीवानगी ", मैं कहता " इबादत " कभी "अल्लाह - इश्वर" देखा नहीं , देखा सिर्फ याराना , तू कहता " काफिर", मैं कहता " दीवाना " हर एक बात पे तेरा वो कहना, "तुम्हें छोड़ेंगे नहीं" तू कहता "दुश्मनी", मैं कहता "दोस्ताना" “दोस्ताना” बचपन का ,  बचपन के दोस्त की शादी, बीते लम्हों की याद में ,  आज मैंने “हिसाब” कर डाला, ऐ दोस्त ! तुम “बे-हिसाब“ याद आये ! ये मेरे साथी हैं , बचपन के सही, दोस्ती ये मगर ज़िन्दगी भर रही, सताते कभी, तो रुलाते कभी, मगर ज़िन्दगी भर हंसाते सभी, गिरते हैं मगर फिर संभल जाते हैं, क़फ़स  तोड़ कर हम निकल जाते हैं, बुरा वक़्त हो , मगर ग़म नहीं, जुदा होने वाले कभी हम नहीं, हमे ज़िन्दगी लूट सकती नहीं , कि ये दोस्ती टूट सकती नहीं, टूट सकती नहीं ... ये है प्यार बरसों पुराना हमारा , सलामत रहे दोस्ताना हमारा शहर में कोई अपने जैसा नहीं, किसी और में जोर ऐसा नहीं, किसी वक़्त चाहे बुल...