Posts

Showing posts from January, 2020

What a GIRL !

Image
Stunned and amazed,  OMG ! What a GIRL ! You may call me vagrant, But I dare anyone or everyone, Even almighty can’t withstand,  The exquisite grace and view,  As its not earthy, I knew,  Its phenomenal heavenly hue ! Aura and the gorgeous elegance !   Varying every minute and hour, As ever-changing phenomenal space !                                     - Abhay Sushila Jagannath

मैं तो उषा हूँ , हर रोज़ मिलूंगी

Image
तू मत उदास होना, बार बार यूँ न रोना, मैं सदा तेरे पास हूँ, जिस प्यारी हथेली से, सब कुछ मैंने तुझे सिखाया, देख तेरे वही दोनों हाथ हूँ... उन सुन्दर हाथों में, मेरा तू अहसास कर, जब तू मुझे याद करेगी, और मेरी बातें खास कर, उतर जाउंगी तेरे दिल में, साँसों में तेरी साँस भर, छु कर अपने चेहरे को, उसी पांचों उँगलियों से, माँ की मार्मिक ममता का, बेटी तू आभास कर, मैं तो तुझमे बचपन से हूँ, रगों में तू महसूस कर, आत्मिक तू अहसास कर... मैं तो उषा हूँ , हर रोज़ मिलूंगी, सूरज के प्रकाश के संग, पुष्प बन , हर रोज़ खिलूँगी, लिए इंद्रधनुषी हर एक रंग, कभी जो आएगा गम दरवाजे, मैं आउंगी फिर लड़ने एक जंग, देख लुंगी अपने आशीर्वाद से, चिंताओं और ग़मों के हर रंग ढंग, आंच न आने दूंगी तुझ पे, कर दूंगी उनकी हर मनसा भंग, और फिर देखना हर ख़ुशी में तेरी, खिलखिलाती  हंसी मेरी मस्त मलंग ... जब तू हँसेगी मेरी हंसी, मैं आउंगी उस मुस्कान में, बस गयी हूँ सदा के लिए, मैं तो तेरे जान में, तू क्यों फिर उदास है, मैं तो तेरी हर मान में, मेरा तू विस्तृत रूप है, बसी मैं तेरे प्राण में, ...

Dream to Wish Happy New Year

Image
A, New year greetings, What, I had dreamed for, To, Wish you for decades, By, Coming to your door ! And, This year you have let me, I, Couldn’t ask more … From, You O my beloved ! O my adore ! Forget, Whatever didn’t brought smile, Remember, Whatever brought cheers even for a while, Desire, Success that God would bring, Historic, To store in your file ! Hope, Wealth, health and cheer, By, Only yours ! making it again clear, To, Beautiful, pretty and lovely my dear, In, Future and this 2020 year ! Wish, My Diva, the Goddess of Beauty, A Jubilant, Very Very Happy New Year !                                  - Abhay Sushila Jagannath