CHS
एक पहेली बूझेंगे ? क्या आप बता सकते हैं ? कि किसी बच्चे का सर्वांगीण ( Overall ) ! अरे वही ! आलराउंडर टाइप वाला, अगर विकास करना हो, तो उसको बनारस के किस स्कूल में पढ़ाएंगे ? एक दम सही पकड़े हैं , CHS ( Boys ) नाम लेते ही, अपने अपने बैच , और आगे पीछे जूनियर - सीनियर बैच में से, एक से एक महान विभूतियाँ , आप सभी मित्रों के ज़ेहन में छा गयी होंगी ! क्या पढ़ाई और क्या लंठई , दोनों में एकदम अवल्ल , NUMERO Uno अबे Numero Uno ! डेनिम जीन्स या डेनिम शर्ट और जैकेट वाला नहीं , बोले तो Number One ! एक दम डायनामिक पर्सनालिटी बोले तो " भोकाली " व् " झक्कास " , नहीं समझ आया , चलिए एक और उदहारण देता हूँ , कभी स्कूल के विद्यार्थियों को आंदोलन करते हुए सुने और देखे हैं , नहीं ना तो कभी किसी से CHS के बारे में पूछियेगा , पूत ( नेता ) के पैर पालने ( CHS ) में ही नज़र आ जायेंगे ! CHS के खून में नेतागिरी का कीड़ा भी गज़ब का है , वैसे तो एनी बेसेंट ने इस स्कूल की स्थापन की, परन्तु मालवीय जी ने जब इसको गोद ले कर BHU से मिला लिया, तब इनकी नेतागिरी हो या फिर उच्चतम ज्ञान ...