प्यारी बातों की गुदगुदी
यह जो मैं
अपनी टेंशन भरी जिंदगी में
हंस लेती हूं,
यह बस तेरी प्यारी बातों की गुदगुदी है
जो हर वक्त
हर पल
हर लम्हा
मुझे यह एहसास दिलाती है
कि तुम मेरे लिए
मैं हूं तेरे लिए
यह जो
मेरे उलझन भरी जिंदगी में
थोड़ी सी मुस्कान है
वजह सिर्फ तुम हो
यह जो
मेरे चेहरे परमुस्कान है
वजह सिर्फ तुम हो
जो मेरे आंखों में चमक है
वजह सिर्फ तुम हो
कहते हो मैंने तुम्हें बनाया
अरे मेरे तो जीने की उम्मीद भी तुम हो
----------------------------------------------------
मैं जानती हूं तू है मेरा
जैसे राधा का कृष्ण सांवरा,
आज से नहीं जन्मों से है तू बावरा,
तेरे रंग में रंग गई
इस पल यहां उस पल वहां
Comments
Post a Comment