तेरा हिज्र मेरा नसीब है



Separation from you, my fate it may be
Longing for you, the only life I see
Why
should I despair of remoteness though,
wherever you are, you are close to me

For my sake your name is blemished,
I will not let it be
I am not afraid of this society,
but sanctity of your persona
is at the heart of me

I am not sad, o my darling,
Coming together being with you,
was not destined to be,
It is no less for me, my love,
that yearning for you… is my destiny…

Your love is favoured upon me,
So my heart  got two worlds for me,
O my Life, with this happiness,
If my life ends,
What a triumph it would be

तेरा हिज्र मेरा नसीब है
तेरा ग़म ही मेरी हयात है
मुझे तेरी दूरी का ग़म हो क्यों
तू कहीं भी हो मेरे साथ है

मेरे वास्ते तेरे नाम पर
कोई हर्फ़ आए नहीं नहीं
मुझे ख़ौफ़ दुनिया नहीं
मगर मेरे रू-ब-रू तेरी ज़ात है

तेरा वस्ल ऐ मेरी दिलरुबा
नहीं मेरी किस्मत तो क्या हुआ
मेरी मेहजबीन यही कम है क्या
तेरी हसरतों का तो साथ है

तेरा इश्क़ मुझ पे है मेहरबाँ
मेरे दिल को हासिल है दो जहाँ
मेरी जान-ए-जां इसी बात पर
मेरी जान जाए तो बात है

Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना

बिन फेरे हम तेरे