नया साल

तू मंदिर, तू ही भगवान;
तू पूजा. तू ही स्नान   ;
तू खुदा, तू ही अज़ान,
इसलिए सुबह उठते ही,
बस दोस्त से दुआ सलाम,
इबादत हो जाती है मेरी ....
और जिस दिन बात हो जाये ,
बा खुदा, नया साल ही हो जाता है

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं

                             अभय सुशीला जगन्नाथ

Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना

बिन फेरे हम तेरे