खुदा करे मेरी दुआ स्वीकार

और ले चले आपको सपरिवार,
गम के अंधेरे बादलों के पार,
निकाले उस इंद्रधनुष को,
जिसमे हैं रंग कई हज़ार,
ले आये खुदा जाकर,
इंद्रधनुषी रंगों के सारे फूल,
और फूलों से आती उन खुश्बुओं सा,
खुशनुमा कर दे आपका जीवन संसार,
दे इतनी खुशियां की हो एक बानगी,
दुआ कर रहे हैं आपके लिए,
मैं और मेरी आवारगी !
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Comments
Post a Comment