Is it you ? or Humming Music !

Beats to Heart,
Wings to Mind,
Dreams to Eyes,
Life to Live…
Is it you ?
or Humming Music !

दिल को धड़कन,
सोच को उड़ान,
आँखों को सपने,
जीवन को ज़िन्दगी...
तुम हो ?
या गुनगुनाता संगीत !

                     - Abhay Sushila Jagannath
------------------------------------------------------------------------------

मत घबरा ए दोस्त,
मैं जानता हूँ,
तेरे दिल में मेरे लिए,
सबसे ज्यादा दुआएं बसती हैं,
इसीलिए मेरी आंखे आंसू लिए भी हंसती है

                                                        - अभय सुशीला जगन्नाथ

-------------------------------------------------------------------------------

मैं तुमको चाँद कहूं ये मुमकिन तो है,
पर कोई रात भर देखे तुमको ,
ये गवारा नहीं मुझको

                                ----POST

लोग देखे तुमको,
ये गंवारा नहीं जिसको,
उस हर शक्श की,
मजबूरी है ये,
वो कुछ कहे भी तो किसको,
सितारों के दरम्यान,
चाँद एक ही तो है

                         - अभय सुशीला जगन्नाथ

Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना

बिन फेरे हम तेरे