इकरार और इनकार का इज़हार

बचपन में सिर्फ दो उँगलियों से,
दोस्ती और तक़रार दर्शाया,
उसने अपनी  मैकश आँखों से ,
इकरार और इनकार समझाया !

                           - अभय कुमार राय

-------------------------------------------------

बचपन में सिर्फ दो उँगलियों से,
दोस्ती और तक़रार समझाया करते थे,
वो जनाब अपनी  मैकश आँखों से ,
इकरार और इनकार का इज़हार,
किस हसीं अंदाज़ से दर्शाया करते थे

                             - अभय कुमार राय

-------------------------------------------------

बचपन में सिर्फ दो उँगलियों से,
दोस्ती और तक़रार समझा दिया,
अपनी  मैकश आँखों से जनाब ने,
इकरार और इनकार का इज़हार किया

                                                  - अभय कुमार राय

-------------------------------------------------------

बचपन में सिर्फ दो उँगलियों से,
दोस्ती और तक़रार समझा दिया करते थे,
अब तो लोग गले मिल कर भी,
एक दूसरे से ख़ौफ़ज़दा रहते हैं

                           - अभय कुमार राय
  

Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना

बिन फेरे हम तेरे