जवाँ जवाँ
कभी फीका न पड़ेगा,
तेरा हुस्न,
उम्र दराज़ हो चाहे,
दोनों जहाँ,
खुदा की इनायत है तुझपे,
रवाँ रवाँ !
मेरी शायरी में तू हमेशा,
एक परी, एक अप्सरा,
जवाँ जवाँ ...
- अभय सुशीला जगन्नाथ
कभी फीका न पड़ेगा तेरा हुस्न,
उम्र दराज़ हो जाये चाहे दोनों जहाँ,
खुदा की इनायत है तुझपे रवाँ रवाँ
और मेरी शायरी में तू हमेशा जवाँ जवाँ
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Comments
Post a Comment