Smartphone की मस्ती के, मस्ताने हज़ारों हैं !

Smartphone की मस्ती के,
मस्ताने हज़ारों हैं,
Social Media के बावस्ता,
अफ़साने हज़ारों हैं ...

एक तुम ही नहीं Block,
WhatsApp पर उनकी रुस्वा,
उस लिस्ट में तुम जैसे,
Insta दीवाने हज़ारों हैं ...

इक सिर्फ वही FB को,
बस अपनी Like से चलाते हैं,
कहने को दुनिया में,
Followers हज़ारों हैं ...

इस शम-ए-फ़रोज़ाँ को,
DATA से डराते हो,
इस शम-ए-फ़रोज़ाँ के,
WiFi पासवर्ड हज़ारों हैं ...

कभी दो आँखों की मस्ती के,
दीवाने हज़ारो थे,
अब Dual Sim के बावस्ता,
अफ़साने हज़ारों हैं ...

                   -  अभय सुशीला जगन्नाथ 

Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना

बिन फेरे हम तेरे