Posts

Showing posts from July, 2020

B’Day A Start

Image
Leave, Forget, Overlook, Whatever bad, happened in past! Initiate, Instigate, Inaugurate, From deep down the heart, Marking this B’Day be the start… Like, Adore, Love, You, Yours, Yourself ! Dream, Wish, Desire, Whatever you can ! Perform, Work, Act, The best you can ! Admire, Appreciate, Regard, The people you can! Friends, Family, Intimate, Care as much as you can ! Showering God’s grace! Pouring Friends wishes! Spilling Family blessings! From deep down the heart, Will Get, Carry, Bring, SUCCESS, ACHIEVEMENT, VICTORY, All & All in your cart, Marking this B’Day A Start WiSh A Very Very Happy B’Day SS                                     - Abhay Sushila Jagannath  

Do You Know ?

Image
Do You Know ? Your smile gives life, To dying me ! And your laugh kills, Exterminator thee ! Do You Know ? Yesterday, Today, Tomorrow... Poetry for you, Vanishes my sorrow !                 - Abhay Sushila Jagannath

ये रात यूँ कटेगी !

Image
आज फिर तेरी खुमारी में, ये रात यूँ कटेगी, तेरे संग बिताये लम्हो से, यादो की बदली छंटेगी, मैं और मेरी आवारगी, तेरी उस उन्मुक्त हंसी, और इस रात की तन्हाई में, उस गुज़ारे पल की खुशियों से, कुछ लम्हात उधार जो लायेंगे, तो मेरे गम-ए-दिल की तन्हाई से, दर्द -ए-गम की बदली छटेगी, क्यूंकि उन यादों में, फिर तू बिना बात मुस्कुराएगी, फिर तू खुल कर हँसेगी !                         - अभय सुशीला जगन्नाथ 

अभी नहीं ! कभी नहीं !

Image
अभी अभी नहीं, कभी कभी नहीं, हमेशा हरपल, तू ही बस मेरे साथ रही, ये बातें भले ही तूने मुझसे, और शायद मैने भी तुझसे ना कही, साँसों में, रगों में, लहू बन, मैं तुझमे, और तू मुझमे, बहती रही ! बहती रही !                      - अभय सुशीला जगन्नाथ 

अच्छे लगते हो ! सुन्दर लगती हो ! James Bond !

Image
" बेफिक्र से थे, बालों की सफेदी देखकर,  नींदें उड़ा दी किसी ने,  अच्छे लगते हो कह कर " बचपन से कहते रहे, तुम बहुत सुन्दर लगती हो, जब बाल सफ़ेद हुए तब आकर पुछा, क्या अब भी मैं तुझे वैसी लगती हूँ, मैने कहा, हम रूप रंग नहीं आत्मा देखते थे, वो बोली, तुझे नहीं पता तूम तो मेरी सांसों में बसते थे, बस समय और परिस्थितियां साथ न थे, हम तुमको और तुम हमको न चाहो, ऐसे तो कभी हालात न थे, चाहा है तुमको चाहेंगे हरदम, तुम ही मेरी जान मेरे हमदम !                         छोटा सा दिल  बड़ी बड़ी ख्वाहिशें   ... छोटा सा दिल, बड़ी बड़ी ख्वाहिशें, छोटी छोटी बूँदें, आग सी बारिशें, चल भीग जाएँ, एक दूजे के प्यार में, तोड़ के सभी बंदिशें !                 सोचती हूँ छु लूँ, या देख कर ही जी भर लूँ , फिर, धत्त  सब सपना है, हंस देती हूँ, पर कहीं अंदर, एक टीस सी रह जाती है ! बहुत कुछ कहना है, पर कह नहीं पाती, पर उम्मीद है तुम समझ लोगे, वो अनकहे लब्ज़ भी, इसीलि...