मशरूफ, तआरुफ़
मैं और मेरी आवारगी,
तेरी दीवानगी में मशरूफ,
और मेरी आवारगी, अपनी आवारगी में मशगूल,
सिर्फ सांझ सवेरे होती है तआरुफ़
- अभय सुशीला जगन्नाथ
--------------------------------------------------------------------------
मैं और मेरी आवारगी ,
हर पल तेरी दीवानगी में मसगूल,
और मेरी दीवानगी तेरी आवारगी में मशरूफ,
फिर भी जाने क्यों सिर्फ सांझ सावेरी होती है तआरुफ़
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Comments
Post a Comment