माँ का आशीर्वाद
जब जब तू पूजा करेगी ,
मिलूंगी मैं हर प्रार्थना-ए-पहर
तेरे हाथों की हथेली से,
महसूस करूँगी, तुझे छु कर ,
आरती में मैं मिला करूँगी,
इश्वर संग, हर सज़दा-ए-सहर !
माँ का आशीर्वाद सदा उसकी सबसे प्यारी-न्यारी बेटी पर बना रहे
जब जब तू सज़दा करेगा,
मिलूंगा मैं हर नमाज़-ए-पहर,
तेरे हाथों की हथेली से,
महसूस करूँगा, तुझे छु कर ,
अज़ान में मैं मिला करूँगा,
खुदा संग, हर नमाज़-ए-सहर !
- अभय सुशीला जगन्नाथ
मिलूंगी मैं हर प्रार्थना-ए-पहर
तेरे हाथों की हथेली से,
महसूस करूँगी, तुझे छु कर ,
आरती में मैं मिला करूँगी,
इश्वर संग, हर सज़दा-ए-सहर !
माँ का आशीर्वाद सदा उसकी सबसे प्यारी-न्यारी बेटी पर बना रहे
जब जब तू सज़दा करेगा,
मिलूंगा मैं हर नमाज़-ए-पहर,
तेरे हाथों की हथेली से,
महसूस करूँगा, तुझे छु कर ,
अज़ान में मैं मिला करूँगा,
खुदा संग, हर नमाज़-ए-सहर !
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Comments
Post a Comment