Posts

Showing posts from February, 2022

दम ना लो, सांस ना रुके

Image
 तुमसे मिलना है तकदीर में तो ऊपर वाला कोई चमत्कार दिखाये और गर ना लिखा है मिलना तो तुम कोई चमत्कार करो मिटा दो उस लिखे को और बना दो एक नई किस्मत  मेरी नही, बल्कि हमारी  दम ना लो  जब तक हम मिले ना  सांस ना रुके  जब तक हम एक हो ना

“Sweeeeeeeeeet Sixteeeeeeeeeeeen” ! Sweet Sixteen !

Image
  Time is the only thing, That flies so fast, Recording sweet memories, in our memoir chart, that last…   Once you were love birds, now a beautiful couple vibrant, Pleasing and Sweet at Heart !   Those were the days of teen, Three counts, down thirteen, and three counts, up nineteen, The life’s best and treasured sheen, Unanimously called and known as… “Sweeeeeeeeeet Sixteeeeeeeeeeeen”                                     -           Abhay Sushila Jagannath

कुछ पुराने ख्वाब

Image
 गुज़रते हुए ख्यालों की रहगुज़र, टकराये हमसे कुछ पुराने ख्वाब, अपने ही बन गए सपने क्यूँकर, उस खुदा से ज़रूर मांगेंगे जवाब                        - अभय सुशीला जगन्नाथ 

Complete Submission, पूर्ण समर्पण

Image
कहीं किसी रोज़ यूँ भी होता, हमारी हालत तुम्हारी होती, जो रात हमने गुज़ारी मर के, वो रात तुमने गुज़ारी होती ! शायरों, कवियों, गीतकारों और अन्य लिखने वालों की एक खासियत होती है, शिकवा-शिकायत और उलाहनों में उनका ज्यादा ज़ोर होता है, कुमार विश्वास साहब भी अपनी कविता की लाइनों में कुछ ऐसा भाव जाहिर और इज़हार कर रहे थे, ओह्ह ! माफ़ कीजियेगा ! आप भी कह रहे होंगे, कुमार विश्वास की कौन सी कविता और कौन सी लाइन भाई ? यहाँ कुमार विश्वास की तो कोई लाइन नहीं है, यह तो गुलज़ार साहब की लाइन है तो आपको याद दिला दू , पिछले साल मैंने प्रेम करने वालों और लेखकों के Intorvert / अंतर्मुखी और Extrovert / बाह्यमुखी प्रकार होने पर एक पोस्ट लिखा था, #valentineweek के प्रथम दिन #roseday को , 'Extrovert' ; बहिर्मुखी, कुमार विश्वास के जैसे प्रेम कर लिखने और लोगों को सुनाने वाले लेखक..... तथा 'Introvert ' अंतर्मुखी , कुछ गुमनाम प्रेम कहानियों को बिना लिखे सिर्फ महसूस करनेवाले.... शानदार और मर्मस्पर्शी लिखकर और बिना लिखे, परन्तु दिल से लगाकर रखने वाले, उम्दा लेखकों को याद करते चार लाइनों से बात को एक अ

गुलाब-रजनीगंधा बन

Image
 माली बन मैं एक घर, बाग़ सा सजाऊंगा, गुलाब-रजनीगंधा बन, तुम उस आँगन को महकना 🌷 कभी गुलाब, कभी गेंदा, कभी चमेली तो कभी रजनी गंधा रूपी फूलों से जीवन और कविताओं को मह्काने पर                                                                                                                                - अभय सुशीला जगन्नाथ  

pyari baato ki gudgudi

Image
Ye jo mere uljhan bhari jindagi me  Thodi si muskan hai Wajah sirph tum ho Ye jo mere chehre pe muskan hai Wajah sirph tum ho Ye jo mere aakho me chamak hai Wajah sirph tum ho Kahte ho maine tumhe banaya Are mere to jine ku ummid bhi tum h😘 Ye jo mai  apni tension bhari jindagi me Has Leto hu,ye bas teri pyari baato ki gudgudi hai Jo her waqt,her pal,her lamha  Mujhe ye ahsas dilata hai ki Tu hai mere liye mai hu tere liye

पढ़ो

Image
  पढ़ो, सवालों के उत्तर देने के लिए नहीं ! पढ़ो, ताकि सवाल खड़े कर सको ! पढ़ो, बुद्धिमान बनने के लिए नहीं ! पढ़ो, ताकि कोई बेवकूफ न बना पाए ! पढ़ो, इतिहास को बदलने के लिए नहीं ! पढ़ो, ताकि भविष्य में बदलाव ला सको ! - अभय सुशीला जगन्नाथ ................................................... Learn, Not to Answer the Questions ! Learn, To Raise the Questions ! Learn, Not to be Intelligent ! Learn, That Someone can’t Befool ! Learn, Not to Change the History, Learn, To Bring Change to Future ! - Abhay Sushila Jagannath

Learn

Image
Learn, Not to Answer the Questions ! Learn, To Raise the Questions ! Learn, Not to be Intelligent ! Learn, That Someone can’t Befool ! Learn, Not to Change the History, Learn, To Bring Change to Future ! - Abhay Sushila Jagannath --------------------------------------------------------- पढ़ो, सवालों के उत्तर देने के लिए नहीं ! पढ़ो, ताकि सवाल खड़े कर सको ! पढ़ो, बुद्धिमान बनने के लिए नहीं ! पढ़ो, ताकि कोई बेवकूफ न बना पाए ! पढ़ो, इतिहास को बदलने के लिए नहीं ! पढ़ो, ताकि भविष्य में बदलाव ला सको ! - अभय सुशीला जगन्नाथ