दम ना लो, सांस ना रुके
तुमसे मिलना है तकदीर में
तो ऊपर वाला कोई चमत्कार दिखाये
और गर ना लिखा है मिलना
तो तुम कोई चमत्कार करो
मिटा दो उस लिखे को
और बना दो एक नई किस्मत
मेरी नही, बल्कि हमारी
दम ना लो
जब तक हम मिले ना
सांस ना रुके
जब तक हम एक हो ना
तुमसे मिलना है तकदीर में
तो ऊपर वाला कोई चमत्कार दिखाये
और गर ना लिखा है मिलना
तो तुम कोई चमत्कार करो
मिटा दो उस लिखे को
और बना दो एक नई किस्मत
मेरी नही, बल्कि हमारी
दम ना लो
जब तक हम मिले ना
सांस ना रुके
जब तक हम एक हो ना
Comments
Post a Comment