सांझ सवेरे, यादों के घेरे
मेरे ख्वाबो में तुम फिर आना,
नींदे चुराना, और संग घुमाना,
मैं और मेरी आवारगी ...
और आवारा रोज़ का फ़साना
- अभय सुशीला जगन्नाथ
ओस की बूंदों की तरह,
हर सुबह, हर रोज़ सवेरे,
मुझे बेचैन करने आते हैं
तेरी यादों के शबनमी घेरे
- अभय सुशीला जगन्नाथ
---------------------------------------------------
---------------------------------------------------
Heartfelt feelings,
of first love are you,
Believe my promise,
You are last too ...
One and only always yours
- Abhay Sushila Jagannath
------------------------------------------------------
- Abhay Sushila Jagannath
------------------------------------------------------
वो सवाल जिसका, जवाब अभी नहीं मिला,
तूझसा हसीं कोई, मुझे ख़्वाब भी नही मिला
- अभय सुशीला जगन्नाथ
----------------------------------------------------
- अभय सुशीला जगन्नाथ
----------------------------------------------------
Splashy & Swanky Beauty ,
Ages old Antiquity ...
- Abhay Sushila Jagannath
------------------------------------------------
- Abhay Sushila Jagannath
------------------------------------------------
ज़ोर ज़ोर से धड़क रहा दिल
ख़्वाबों से निकल न तू
कहीं हक़ीक़त में मुझे मिल
- अभय सुशीला जगन्नाथ
----------------------------------------------
- अभय सुशीला जगन्नाथ
----------------------------------------------
रोज़ाना आता है, जागते ख़यालों, सोते ख़्वाबों में,
तू ही वो सवाल जिसका, जवाब नही किताबों में
- अभय सुशीला जगन्नाथ
-------------------------------------------------
- अभय सुशीला जगन्नाथ
-------------------------------------------------
किसी मुसव्विर का शहकार है या फिर,
मेरे ख़्वाबों की तामीर है, तेरी ये तस्वीर,
खूबसूरती की नज़ीर है, ये हुस्न बेनज़ीर
बाद-ए-सबा बेनज़ीर
- अभय सुशीला जगन्नाथ
------------------------------------------
बाद-ए-सबा बेनज़ीर
- अभय सुशीला जगन्नाथ
------------------------------------------
सपने से निकल कर देखो
जब दिल में जान आ गयी
मेरी जान में जान आ गयी
- अभय सुशीला जगन्नाथ
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Comments
Post a Comment