वही बनारस, वही घाट
हर सहर जहाँ मिली तुम, ख़ुश्बू बिखेरे बाद-ए-सबा,
अजनबी सी लगती है, उस शहर की आब-ओ-हवा,
अजनबी सी लगती है, उस शहर की आब-ओ-हवा,
वही बनारस, वही घाट, पर कहाँ वो नाम-ओ-निशाँ...
उसी सुबह-ए-बनारस और गोधुलिया घाट पर काश,
हवाओं संग, फ़ज़ाओं फिर तू, लिख बिखेरे वो दास्ताँ,
मैं और मेरी आवारगी..और तंग ख़्वाबों दिल-ए-नादाँ...
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Comments
Post a Comment