कलम-माइक लिए ताक़त हूँ
नफ़ासत वास्ते नज़ाकत हूँ,
लियाक़त वास्ते सदाक़त हूँ
रफ़ाक़त वास्ते शराफ़त हूँ,
अदावत वास्ते हिमाक़त हूँ,
आफ़त वास्ते जुरअत ... मैं
कलम-माइक लिए ताक़त हूँ !
- अभय सुशीला जगन्नाथ
नाज़ुकता के लिए कोमलता हूँ,
योग्यता के लिए सत्यता हूँ,
मित्रता के लिए सज्जनता हूँ,
शत्रुता के लिए धृष्टता हूँ,
संकट के लिए शक्ति हूँ,
कलम-माइक से सक्षम मैं,
पत्रकारिता लिए सक्षमता हूँ
- अभय सुशीला जगन्नाथ
नाज़ुकता के लिए कोमलता हूँ,
योग्यता के लिए सत्यता हूँ,
मित्रता के लिए सज्जनता हूँ,
शत्रुता के लिए धृष्टता हूँ,
संकट के लिए हिम्मत... मैं,
कलम-माइक लिए सक्षमता हूँ !
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Comments
Post a Comment