बारिशों में फिर भीगती

जेहन में लंकेटिंग की, पुरानी वही कहानी आयी,

रिक्शे की छतरी हटा, गेसुओं बिखेरे बूंदों की छटा,

बारिशों में फिर भीगती, अल्लहड़ वही दीवानी आयी...


#रूमानी #मानसून की इक #रवानी
...........................................................

लंकेटिंग वाले रास्ते जब, यादों की गली मुड़ जाते हैं,

ख़यालों में आवारा यादें, अक्सरहां यूँ ही जुड़ जाते हैं

.............................................................

ख़यालों लिए आवारा यादें, लो आज फिर से जुड़ गए,

लंकेटिंग करते तन्हा रस्ते, जब तेरी गली को मुड़ गए


                                        - अभय सुशीला जगन्नाथ 



Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना

बिन फेरे हम तेरे