खुद को बदल दूँ
तारीख-ओ-वक़्त बदलने वाले, कभी खुद को नहीं बदला करते
कुछ शख्सियतों को देख सुना है, बेज़ार रस्ते भी हैं राह बदलते
- अभय सुशीला जगन्नाथ
मैं उनमे से हरगिज़ नहीं जो खुद को बदल दूँ
अपनी पर गर आ गया तो मैं वक़्त बदल दूँ
--------------------------------------------------
मैं उनमे से हरगिज़ नहीं जो खुद को बदल दूँ
इस से अच्छा अपनी पर आकर वक़्त बदल दूँ
- अभय सुशीला जगन्नाथ
Comments
Post a Comment