रूहानी इश्क़ ! तेरा मेरे हमनवां !

एक दिन ! होगा खाली आसमां, और मिट जायेगा ये जहां, जल जायेगा तारों का गुमां, फिर इस कहकशां का भी निशां ! उस दिन... उड़ती राख़ फिर रवां-रवां, क़यामत के रोज़ होगा बयां, रूहानी इश्क़ ! तेरा मेरे हमनवां ! मैं और मेरी आवारगी! और शक्ति-शिवा ख्यालों के दरम्यां ! - अभय सुशीला जगन्नाथ One Day ! There would be an empty sky, Stars would disappear and Galaxies will die ! That Day... Phoenix from ashes will again fly, Cause our love... was always Divine ! Me and My wandering, with eternal love, of Shakti-Shivaa shrine ! - Abhay Sushila Jagannath #shivratri #mahashivratri #mahadevi #parvati #mahadev #shiva #शिवरात्रि #महाशिवरात्रि #महादेवी #पार्वती #महादेव #शिवा ...