जावेदाँ ज़िन्दगानियाँ...

हर दौर नई जवानियाँ, दोहराएँगी वो नादानियाँ,
फिर से लिखी जाएँगी, शायरी और कहानियाँ...

फिर छत-ओ-खिड़कियों पर होंगी निगेहबानियाँ,
बयां करती इक दूजे की कितनी ही बेज़ुबानियाँ...

फिर रूठने और मनाने की अल्हड़ होंगी शैतानियाँ, 
आशिक़-ए-कदरदानियाँ वो माशूक-ए-मेहरबानियाँ...

फिर होगी शब-ओ-रोज़ वही इश्क़-ए-पशेमनियाँ,
मिलने और ना मिलने की वादा-ओ-बेईमानियाँ...

फिर आवारगी लिये अपनी आवारा-ओ-दीवानियाँ,
किरदार बदल दोहराएँगी, तेरी-मेरी वो रवानियाँ...

मैं और मेरी आवारगी.. और जावेदाँ ज़िन्दगानियाँ...

 #Valentines #Day #वैलेंटाइन #दिवस 💓

#Love is #Eternal so #History will #Repeat 
#प्रेम #अमर है इसलिए #इतिहास #दोहराएगा 

पशेमानियाँ = Regrets
पछतावे 
रवानियाँ = Sharpness, Flow
तीक्ष्णता, बहाव 
जावेदाँ = Eternal, Everlasting 
अमर, शाश्वत, हमेशा रहनेवाला

                                        - अभय सुशीला जगन्नाथ 

KK  Abhaey kah nahi sakte wo aavargi thi us samay ki yaaaaa..... Jindagaaani theeee
= मैं और मेरी आवारगी मजबूर थे कुछ यूँ हालात से
मलाल रहा ताउम्र हमें बस इतनी सी इक बात से,
जुदा हुए थे मरज़ी से जबकि मिले थे इत्तेफाक से
Kiran भईया जी 💓 🙏

KK साथ भले ही मंज़िल तक ना था लेकिन,
बहुत खूबसूरत थे वो रास्ते जहाँ तुम साथ चलते थे..jellar


Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

बिन फेरे हम तेरे

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना