इक-चॉकलेट इक-गुलाब
थर्राते हुए हाथों में इक-चॉकलेट इक-गुलाब,
कांपते हुए होठों पर वो हकलाते से ज़ज्बात,
भूले से भी हम ना भूले वो पहली मुलाकात...
#Rose #Day #Valentines #Week
- अभय सुशीला जगन्नाथ
SS Abhi bhi suroor baaki hai 😜
= कायम है कायनात में, ऐ साकिया तेरे वो मयखाने
दो घूंट पीके जिन आंखों से, सुरूर में हुए थे दीवाने
Sachin Guru 😜
DS पूछो, पूछो ,पूछो,पूछो कौन है वो?
=झूमते हुए कर जाती है अब भी, मदमस्त और मलंग
गुलाबी रंग में रंगी है अब भी, वो झूमती पहली बसंत
KK Jalwa kayam hai tumhara, aur rahega भी
=जलवा बिखेर रहा था हुस्न,
उनका हो कर बेताब
और इल्ज़ाम लगा दीवानों पर,
क्यूँ हो गए हो ख़राब
Kiran भईया जी 😜
RY Jalwa kaayam rahe आपका
=जलवा ए कलंदर हूं मैं आवारा मस्त मौला आज़ाद
बेबाक यायावरी मेरी फितरत अपना अलग अंदाज
Rahul जी जय हो 💓
Comments
Post a Comment