Emotional Nostalgia / भावनात्मक यादें

 Emotional Nostalgia / भावनात्मक यादें

💓....
इस ख़ज़ाने / Treasure को साझा करने से खुद को रोक नहीं पाया 💗...
प्रिय अभय भाई,
सप्रेम नमस्कार।
सबसे पहले आपको जन्मदिन की ढेरों हार्दिक शुभकामनाएँ! ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह आपको दीर्घायु, उत्तम स्वास्थ्य और अपार सफलताएँ प्रदान करे।
अभय, जब भी बचपन की यादें आँखों के सामने आती हैं, तो सबसे पहला नाम जो मन में आता है – वो तुम्हारा ही होता है। वो क्लासरूम की शरारतें, तुम्हारा हर बार फ़र्स्ट आना, और हम सबका तुम्हें देखकर प्रेरित होना – वो सब जैसे कल की ही बातें लगती हैं।
तुम्हारी मेहनत, अनुशासन और सादगी हमेशा प्रेरणादायक रही है। आज तुम दिल्ली में हो, जीवन में ऊँचाइयों को छू रहे हो – यह जानकर दिल से गर्व महसूस होता है।
भले ही हम आज थोड़ी दूरियों में बँटे हैं, लेकिन दिलों की नज़दीकियाँ अब भी वही हैं। तुम्हारा यह जन्मदिन तुम्हारे जीवन में खुशियाँ, शांति और सफलता की नई किरणें लेकर आए, यही कामना है।
एक प्यारे दोस्त को, एक यादगार बचपन के साथी को – दिल से जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ।
“जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई हो अभय भाई!”
आपका मित्र,
अभिलेश वर्मा
Abhilesh Verma
Happy Birthday, Abhay!
Wishing the happiest of birthdays to one of the best friends from my school days. From shared lunchboxes to last-minute homework, from endless laughs to unforgettable memories — you’ve always been a part of the best chapters of my life.
May your day be as amazing as those carefree school days we spent together. You deserve all the success, happiness, and peace in the world. Keep shining, keep smiling, and never change that golden heart of yours.
Cheers to friendship, memories, and many more years of celebrating you!
Have a blast today, buddy
Mukesh Mani Tripathi
अभय भाई,
आज तुम्हारा जन्मदिन है और मैं तुम्हें दिल से बधाई देता हूँ। बचपन से लेकर आज तक, हमारी दोस्ती ने कई यादगार पल बनाए हैं। तुमने हमेशा हम सभी का ख्याल रखा है, और तुम्हारी यह विशेषता हम सब को बहुत पसंद है।
तुम पुरानी और नई बातों को भी याद रखते हो। तुम्हारी यह विशेषता हमें हमेशा हंसाती है और हमारे बीच की दोस्ती को और भी मजबूत बनाती है।
आज तुम्हारे जन्मदिन पर, मैं तुम्हें यही कहना चाहता हूँ कि तुम जियो हज़ारों साल मैं तुम्हारे साथ और भी कई यादगार पल बिताने की उम्मीद करता हूँ।
एक बार फिर से जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!
Anand Tr
Wishing a very very Happy Birthday Greetings to our bosom friend Dear Abhay.
May almighty God shower his special blessings on this day & everyday to him & his entire कुटुंब . Enjoy your day with lots of joy, happiness, & prosperity .
-From all us
🍕🍨🍟🥮🍭🥯🍬🍱🍟
Gyanendra Johri
निशब्दद.... SPEECHLESSSSSSS......
सुब्ह-ओ-शाम रौशन हुए जब आपके प्यार से
फ़िर इन असमां के सितारों की क्या बिसात है
आप सभी का मेरे जन्मदिन पर व्हाट्सप्प, फेसबुक, फोन कॉल्स और मेसैंजर इत्यादि से मेरे लिए शुभकामनाएं और ख्यालों में भी मुझे रखने के लिए आप सभी का शुक्रगुज़ार
मैं और मेरी आवारगी

Comments

Popular posts from this blog

राधा-कृष्ण ! प्रेम के सात वचन !

बिन फेरे हम तेरे

परी-सुरसुन्दरी, अप्सरा-देवांगना