Posts

Showing posts from March, 2019

खुदा करे मेरी दुआ स्वीकार

Image
खुदा करे मेरी दुआ स्वीकार, और ले चले आपको सपरिवार, गम के अंधेरे बादलों के पार, निकाले उस इंद्रधनुष को, जिसमे हैं रंग कई हज़ार, ले आये खुदा जाकर, इंद्रधनुषी रंगों के सारे फूल, और फूलों से आती उन खुश्बुओं सा, खुशनुमा कर दे आपका जीवन संसार, दे इतनी खुशियां की हो एक बानगी, दुआ कर रहे हैं आपके लिए, मैं और मेरी आवारगी !                         -  अभय सुशीला जगन्नाथ

“Impossible!”, Go on … you won’t get another chance!”

Image
“Impossible!”, Go on … you won’t get another chance!” “Impossible”, I thought,  Barriers were all in my mind,  But feeling of achievement and euphoria, With my Best Coach, Trainer & Friend, Is keeping me bind, I started focusing again, As she sometimes goes really wild… Difficulties will get further away, With every step, Move towards goal’s finish line, You just need passion & stimulation, You need to push yourself, Her “Heart” keeps telling my “Mind”… Finding true Motivation & Inspiration Around is really difficult, But my childhood trainer, Who always wished me on top, Is my passionate dreamer, She always knew, I can do it! So for me, she started thinking big, That’s why I never give her a dig… For clearing my mental blocking, She again and again donate zing, As I can’t achieve everything, In one go, She divides my goals, And tell me to slow, Slowdown! Rest! Breathe! And Go! She pushes me to ...

चार आने की रंग की पुड़िया

Image
चार आने की रंग की पुड़िया, वो गुलाल-अबीर, वो स्याही वाली कलम जिसने बनाये, सफ़ेद यूनिफार्म पर नीली और लाल लकीर, वो टीने की पिचकारी, वो लकड़ी का ढोल-मंजीर, किसी दुकानदार के पास मिलेगा क्या ? वो गुजिया, वो पिड़ुकिया, हाथ के बने पापड़-तिलौड़ी, छोला और वो मालपुआ, एक दूसरे के घर में हर माँ ने, जो बुला बुला कर खिलाया, वो माँ के हाथ का स्वादिष्ट व्यंजन, किसी दुकानदार के पास मिलेगा क्या ? वो बहन की सजाई टेबल और उस टेबल पर, हाथ की कढ़ाई वाला खूबसूरत क्लॉथ, टेबल पर शीशे के पतीले में गुलाब जामुन, नक्काशित चीनीमिट्टी के बर्तन में सेवई-खीर, और उस से मिलते जुलते कटोरी चम्मच, टेबल पर हर निगाह जिसे ढूंढती थी, वो बहन का बनाया, दही बड़ा का बड़ा डोंगा, और ट्रे में सजे मसाले और नमक-मिर्च, वो टेबल क्लॉथ और उसपर काढ़े मुरली-मोरपंख, किसी दूकानदार के पास मिलेगा क्या ? वो दोस्त की साइकिल, वो पापा की स्कूटर, हाँ ! वही साइकिल ! जिस पर तीन लोग, बैठने-चलाने के लिए लड़ते हों, हाँ ! वही स्कूटर ! जिसपर छह लोग, बड़े आराम से, अंड़स-अंड़स कर अंटते हों, गली-गली और घर-घर घूमते, सुन्दर लड़कियों के घर ढूंढ...

बेनाम

Image
तेरा शहर है, तेरी ही गालियाँ, आवारा भये रस्ते, तूने मुँह जो लिया मोड़, फिर कौन मेरी आवारगी को, लिए जा रहा है, बादस्तूर ! तेरे बताये मंज़िल की ओर, शायद आज भी बंधी है, तेरे मन की आँखों से, मेरे ख्वाबों की हर एक डोर, फितूरी और जुनूनी, उन्ही ख्वाबों की ओर, तेरा तुझको सौंप के, क्या लागत है मोर, मेरा मुझमें कुछ नाही, जो है वो सब तोर... मैं और मेरी आवारगी ! तेरे बताये , तेरे दिखाए, मंज़िल-ए-सफर में ऐसे डूबे, कि बेनाम कर गए मुझे, तेरा नाम, मेरे नाम से जोड़... मेरे नाम को तो अब लोग, कुछ ऐसे करते हैं याद, कुछ तेरे नाम से पहले, कुछ तेरे नाम के बाद... तेरी आवारगी में, मैं आवारा, और नाम, बेनाम हो गया !                                -  अभय सुशीला जगन्नाथ मेरा मुझ में कुछ नहीं, जो कुछ है सो तोह | तेरा तुझको सौपता, क्या लागे है मोह ||                               ...

Happy Woman’s Day!

Image
Yesterday “Someone” was First Mate, Today “Someone” is Life Mate, Tomorrow “Someone” will be UltiMate, Every Day “Someone” is Soul Mate, Yesterday “Someone” Liked you, Today “Someone” Loves you, Tomorrow “Someone” will Respect you, Every Day “Someone” Pampers you, Yesterday “Someone” was Encouraging, Today “Someone” is Inspiring, Tomorrow “Someone” will be Motivating, Every Day “Someone” is Illuminating, Yesterday “Someone” was Remarkable, Today “Someone” is Exceptional, Tomorrow “Someone” will be Incomparable, Every Day “Someone” is Emotional, Yesterday “Someone” was Teaser, Today “Someone” is Preacher, Tomorrow “Someone” will be Reacher, Every Day “Someone” is Teacher, Yesterday that “Someone” was Sister! Today that “Someone” is Wife! Tomorrow that “Someone” will be Daughter! Every day, Every moment & Everywhere, One who’s always there, That’s Only One Mother! Today is your day, No ! A Big No!!! I would rather say, Every day is your day… Be...