मंदिर की वो घंटियां और तालाब की वो लहरें
जब-जब मंदिर की वो घंटियां अनुरागी राग सजाएँगी, तब-तब तालाब की वो लहरें भी झूमती हुई लहराएँगी... कातिक की बाद-ए-सबा, फ़िर मैं और मेरी आवारगी, सूरज की चंचल किरणें, संग उषा के फ़िर मुस्काएँगी... - अभय सुशीला जगन्नाथ Whenever temple bells, weave their tender song, The pond’s gentle waves, sway and dance along... In Autumn breeze, soft as a lover’s sigh, Once more I wander, under the open sky... Sunlight flirts with morning’s golden hue, The Dawn's smile awakens the day anew... - Abhay Sushila Jagannath