दुआओं का असर
- सदा सलामत रहे वो शहर जिसमे तुम बसे हो तेरी खातिर हम सारे शहर को दुआ देते हैं तेरी दुआओं का गज़ब का असर है, दुआ तो मेरे लिए है, शुकरगुजर मगर पूरा शहर है - शुक्रगुज़ार मई उस शहर की हूँ, जिसमे तू रहता है कि मैं नहीं पास तेरे, फिर भी तेरा वो ख्याल रखता - अभय सुशीला जगन्नाथ -------------------------------------------- अहम् नहीं मज़बूरी थी, ना तू बेवफा, ना मैं बेवफा, एक दूजे के लिए, बेबस वफ़ा ही पूरी थी, करने में एक दूसरे कि भलाई, हो गयी बस तेरी मेरी जुदाई - अभय सुशीला जगन्नाथ