Posts

Showing posts from August, 2022

The VIBGYOR

Image
Sun has only one color, But when it get reflections, It flaunts so many amazing colors, But limited to VIBGYOR !   You too have a similar persona, and splendid aura... When you flaunt your beauty, The VIBGYOR, gets more COLOR... The Color of Words, The Color of Writing, The Color of Lyrics, The Color of Music, The Color of Song... Creating ! The Color of BEAUTY !   Hey Moon ! And everyone, Getup ! Look and See ! Not only you and me, But perplexed is, The Almighty... That who had created ! Such Heavenly Divine Beauty...                             - Abhay Sushila Jagannath

कलम वहीँ तोड़ आते हैं

Image
कौन है तू, कहाँ से आयी है, इस जहाँ की नहीं लगती है, शायद ! जन्नत-ए-शायर की रुबाई है,,,, अनायास ! देखते हैं जब भी तुझे, अक्सर विस्मित हो जाते हैं, मैं और मेरी आवारगी, कुछ यूँ, तेरी खूबसूरती से टकराते हैं,,, हर दफा, एक नयी शख्सियत से यूँ ही मिल आते हैं,,,, हर दफा, मैं और मेरी आवारगी, खुशनुमा बहार से खिल जाते हैं, हर दफा,,,, तुझे वर्णित करने को, कुछ ख़याल सोचते हैं, और उन ख़यालों में खो जाते हैं, खोये ख़यालों में, कुछ नए शब्द पिरोते हैं, और कुछ तोड़-मरोड़ लाते है, फिर एक नाकाम कोशिश कर, एक आधी-अधूरी कविता, वहीँ मेज़ पर छोड़ आते हैं, और हर मर्तबा लिखकर यूँ, मैं और मेरी आवारगी,,, वो कलम वहीँ तोड़ आते हैं !                 - अभय सुशीला जगन्नाथ

तो मैं क्या लिखूं

Image
हर कली-फूल सोचे,  काश ! तुझसी दिखूं  और मुझे अल्फ़ाज़ ना मिले, तो मैं क्या लिखूं         - अभय सुशीला जगन्नाथ देखकर तुझ को, एक यकीन होता है, कभी भी नहीं,  कहीं भी नहीं,  इत्तेफ़ाक़ से... किसी जगह भी नहीं ! कोई भी ना तुझसा, बेइंतहां हसीन होता है              - अभय सुशीला जगन्नाथ

अधखुली खिड़की - 2

Image
 कैसे पढू मैं इन आँखों को, जो शर्म से झुक जाती है, सुनयना तेरी ये बंद आंखे, कई फ़साने छिपा जाती है... गीत गाती है ये कोई, या ग़ज़ल कोई गुनगुनाती है, या आवारगी मेरे कलम की, जो इन पलकों के खुलते ही, चाँद सितारों सी झिलमिलाती है, और यूँ ही कोई गोधूलि गीत, या कोई शाम-ए-ग़ज़ल, कलमबद्ध कर जाती है... कभी कभी अधखुली खिड़की के, लहराते परदों से झांकती आँखें, जब पलकें कभी उठाती और झुकाती हैं, यकीन मान, तेरी इस अल्हड़ अदा से, मेरी धड़कने, अक्सर ठहर सी जाती है... चंचल बादल, आवारा घटाएं, तुझसे ठिठोली करने को, अनायास दीवानगी में उमड़ जाती हैं, और तुझे छूने के बहाने ये आवारा, सब को नाहक बारिश में भीगा जाती हैं, फिर बड़ी नज़ाकत से बूँदें बन, तेरे संगमरमरी बदन का लुफ्त उठाती है, मैं भी दीवाना फिरता हूँ, तेरे हुस्न की दीवानगी में, गलियों के चक्कर लगाता हूँ, बरखा-बादलों संग प्रतिभागी में, पर आकर्षक बदन को छूने नहीं, मैं आवारा फिरता रहता हूँ, छूने उस पाक रूह की आवारगी में                         - अभय सुशीला जगन्नाथ 

Jealous of Divine Beauty

Image
I saw Something Special, Twinkling in the dark night, to prettify and beautify, as shining like starry sky... Moon also saw, Two beautiful eyes…   Who is this newbie ! Moon is snoopy… As SHE walks, Mysteriously like spooky…   Sorry Moon ! She is neither spooky Nor she is newbie, She is… The Divine Beauty !   Jealous of Divine Beauty, Moon asked, One Red rose, and A White Lilly... To affront her, and to bully... But when she stood ! To everyone’s surprise, Rose was at it Lows, and Lilly looked Silly !   On this Land, and inside the Sea, On that Air, and above those Sky... Hey Moon ! And everyone, Getup ! Look and See ! Not only you and me, But perplexed is, The Almighty... That who had created ! Such Heavenly Divine Beauty...                          - Abhay Sushila Jagannath

It's not Natural State, It's Sun's Fate

Image
Today, Sun will be rising, Once again...   From thousand years, It will be inspiring, Once again...   Within... Inside... Internally... It will be burning, Once again...   To bring out sunshine, To overcome darkness, And spread illuminating design, To birds... To plants... To flowers... To generations... Once again...   The power... The potential And the strength... Is not its " STATE " It's Sun's " FATE " Burning within, and illuminate, The World... The Earth... The Galaxy... With an irony of destiny, Everyone taking, " The SUN " for granted...   It's not Natural State, It's Sun's Fate Burning within, to ILLUMINATE                             - Abhay Sushila Jagannath 

अधखुली खिड़कियां

Image
 चलो आज तुमको, संग में आवारगी कराएं, उन आवारा गलियों की, यूँ ही तुझे सैर कराएं, जहां फिर से झांके, वो अधखुली खिड़कियां, जो झोंखो से पूरी खुल जाए, और वो, हाँ हाँ वो सब की सब पर्दानशीने, फिर से बेपरदा नज़र आये... और कभी हम दिल को, कभी दिल हमको समझाए, कोई हुस्न-ए-परी कोई जन्नत-ए-हूर, किस किस पर भला जान दी जाए... आज भी अधखुली खिड़कियों पर, जब कोई परदा वैसे ही बलखाता है, यकीन मानो !  दिल-ओ-दिमाग सब हिला जाता है, और मुझे बस तू, तू ही तू नज़र आता है यूँ ही,  बस ऐंवी,  आवारगी करता जाता है                         - अभय सुशीला जगन्नाथ 

इक कुड़ी जिद्हा नां मुहब्बत A girl whose name is love Ik kuRhii jidaa naam muhabbat

Image
इक कुड़ी जिद्हा नां मुहब्बत गुंम है-गुंम है-गुंम है । साद-मुरादी सोहनी फब्बत गुंम है-गुंम है-गुंम है । Ik kuRhii jidaa naam muhabbat,  Gum hai Gum hai Saad muraadii, sohni phabbat,  Gum hai Gum hai A girl whose name is love,  is missing, is missing Simple wisher, beautiful looking, is missing, is missing  A girl, love’s namesake, she is missing, lost somewhere in the maze. With some modest dreams, and an aura of glowing rays, she is missing, lost somewhere in the maze. सूरत उस दी परियां वरगी सीरत दी उह मरियम लगदी हस्सदी है तां फुल्ल झड़दे ने टुरदी है तां ग़ज़ल है लगदी लंम-सलंमी सरू कद्द दी उमर अजे है मर के अग्ग दी पर नैणां दी गल्ल समझदी । Soorat ossdi pariyaan vargii Seerat dii o mariam lagdii Hasdii hai taan phul jhaddade ne Turdii hai taan gazal hai lagdii Lamm-salammii, saru de kad dii Umar aje hai marke agg dii Par naina dii gal samajhdii Her looks are like that of fairies Her nature is like that of Mariam When she laughs, the flowers fall When she walks, she looks l...