Posts

Showing posts from February, 2021

निशा

Image
निशा की कहानी में,  पर्वत शिखा से झांकती, उस रात की रवानी में, चांदनी किसको पसंद नहीं , पर चाँद भी खिलता है, और चांदनी से जा मिलता है, सिर्फ निशा की मेहरबानी में, वरना दिन में तो सब घुप, चमकते सूरज की नाफरमानी में ...                           - अभय सुशीला जगन्नाथ  दिल के अरमान यूँ ही रह गए, न राह, न मंज़िल, ग़ुम सब दिशा, इश्क़-ए-चांदनी में कुछ यूँ नहला गयी, सांवली-सलोनी, सुन्दर-शांत निशा !                      -  - अभय सुशीला जगन्नाथ ------------------------------------------------- उम्र है कि रोज़ाना घटती ही जा रही है...   हरकतों ने भी क्या खूब उधम मचा रखा है                             - अभय सुशीला जगन्नाथ 

Dimple Princess

Image
Dimple Princess Met me in Teen Alluring Temptress The Beauty Queen           - Abhay Kumar Rai

Saraswati ! Goddess Minerva !

Image
  My memories, Golden days of my childhood, Close to my heart, very sweet, Spring brought drizzling music, And we boogie like gypsy on street, Birds chirping with joy and cheers, Flowers blossoming to greet with treat, We too wandering on life’s best, The Evergreen and Enchanting, The “Teen” beat, As if the whole world , has come down under our feet … Teenage memories, The heart learnt “Knowledge & Wisdom”, And we all felt its beat and heat, Beautiful Blue, Gorgeous Green & Fabulous Fluorescent, Yellow, Orange, Red & Pink Dressed stunning girls on the street, Some Goddess Durga, some Mary, Some Fatima or Zarah, all so "Elite"... But outstanding was a Sight ! The astonishing aura of "Minerva", In color of positivity and purity, The White ! Inspiring, motivating and illuminating us complete, The Goddess of knowledge and writing, Blessing us with her great and powerful insight, Enlightening and edifying our “Wisdom”, removing Obsolete ! A Diva who brings...

वो पहली नज़र, मुलाक़ात वो पहली !

Image
वो पहली नज़र,  मुलाक़ात वो पहली, सुनयना की वो आँखें, कुछ पैनी तीर सी यूँ चली, झकझोर दिल की तरंगो को, प्रेम की मचा गयी घनघोर खलबली, दीवानगी को आतुर हो चला नादान दिल , छोड़ संयम और संजीदगी ! अच्छी भली !  पहले प्रेम की उस दिन शायद,  पहली पहली हवा चली, नवयौवन की खुशबू बिखेरती, खुशनुमा रंग लिए तू कुछ ऐसी चली, जैसे फूलों से भरे बाग़ की, सबसे खूबसूरत और नायाब, कच्ची कली ! मैं और मेरी आवारगी,  फिर दिन तो गुजारे, देखते तेरे सुन्दर नैनो की, अल्लहड़ शोखियाँ कुछ मनचली, और वह रात भी उन यादों में, जागते जागते पहली बार थी ढली, शायद पहले प्यार की पहली यादें, शमा सी मेरे सिरहाने थी जली ! मैं और मेरी आवारगी, दोनों ! पहली बार थे विस्मित, जाने कैसे, सब बात थी चली ! उस दिन शायद तू नहीं,  बल्कि तेरी रूह थी चली, अपनी बिछड़ी रूह से मिलने, पहली पहली बार उस प्रेम गली ! जैसे कान्हा के कहने पर, राधा वृन्दावन में पहली बार चली, अनंत प्रीत की प्रीत निभाने , प्रथम प्रेम की उस प्रथम प्रेम गली !                       - अभय सुशीला जग...

रियाज़-ए-जन्नत में मुक़म्मल

Image
दिल-ए-नादान की इश्क़ में, अजीब नादानियाँ छलकती हैं, दर्द-ए-ज़ख्म का हिसाब, शायर-ए-फितरत की शायरी में, शिकवा-ए-इश्क़ सी खूब झलकती है ! इश्क़ की दरारें जाने क्यों,  उस को नागवार गुज़रती हैं, पर इसी दरार से तो, उस मोहब्बत की सुनहरी यादें, दिल-ए-गहराई में खुशगवार गुज़रती हैं ! इश्क़ की तन्हाईयाँ भी, जाने क्यों ! उसको नहीं जंचती है ! शब्-ए-तन्हाई में,  'तुम' हो और 'वो' हैं, फिर इश्क़ में "फानी" जिस्मों की,  ज़रुरत तो नहीं लगती है ! शायर-ए-फितरत अक्सर कहता है ! उनके चले जाने से, न इश्क़ है, न जुनून है ! आँखें मूँद और तू देख तो सही, तेरी इन दो आँखों में ही, वो सुन्दर दो नयन अब भी रहते हैं, उसी निगाह-ए-यार से किये वादा-ए-रुखसत में, देख क्या जन्नत-ए-सुकून है ! ए दिल-ए-नादान ! उसके सपनो में ही तो, तेरे जज़्बा-ए-इश्क़ का जोश-ए-जूनून है ! आज भी उस पाक इश्क़ की, दिल-ए-आवारा को ख्वाहिश होगी, मगर रहने देना उस पाक इश्क़ को, दरारों, तन्हाईयों और उन निगाहों में, अल्फ़ाज़-ए-बयान से वरना, पाकीज़ा-इश्क़ की नुमाइश होगी ! मैं और मेरी आवारगी,  यूँ ही ! अक्सर ! ये सोचते हैं, नश्वर लोग ही श...

Moonshine & Sunshine !

Image
  Anniversary! It is... And It was ,I think, When you had Beer & Wine, Romancing and Funning together, In life for the First time ! Enjoying the heaven’s pleasure, In an ambience so benign, Cuddling and Kissing each other, In a mood that words can’t define… Fantasizing and wishing you, The same ether, and same time, This Anniversary to the Lovers… Moonshine & Sunshine                 - Abhay Sushila Jagannath

You, without him...

Image
You, without him... and him without you, The star will still twinkle, Immortal sun will still shine, But sometimes I think, Your Love life and Beautiful Family, May not have been so fine, If today you weren’t together and, You would not have proved, Love Divine !                                        - Abhay Sushila Jagannath  ----------------------------------------------------------------- Me, without you... and you without me, The star will still twinkle, Immortal sun will still shine, But sometimes I think, Our Love life and Beautiful Family, May not have been so fine, If today we weren’t together and, We would not have proved, Love Divine !                                        - Abhay Sushila Jagannath 

उषा की किरणों से, आशीर्वाद रुपी रोशनी !

Image
एक खामोश रात, एक चाँद ने धरा की शिखा को, पहली बार, अपनी ही दूधिया रोशनी से, सुंदरता में जगमगाते देखा, तो अपने गुमान से कहने लगा ! मेरी प्रकाशमयी रौशनी में, तुम ज्यादा निखर जाती हो, चलो सदा के लिए मेरी हो जाओ ! शिखा ने प्यार से कहा, यह ग़लतफ़हमी है तुम्हारी,  तुझ पर तो, उषा की किरणों की मेहरबानी है, वरना तुम भी बे-रौशन हो, मैं तो उसी की रोशनी में, और ज्यादा निखरती हूँ ! चाँद को तब, अपनी गलती का अहसास हुआ, और चाँद ने विनम्रता से कहा,  क्षमा प्रिये ! मैं नादान भूल गया था, चलो दोनों मिलकर, उस प्यारी उषा की किरणों से, आशीर्वाद रुपी रोशनी से, अपना घर आँगन जगमगाएं ! इस बार उषा की रोशनी के लिए, शिखा भी चाँद की बात मान गयी, और चाँद तथा शिखा, एक दूजे संग,  आज भी उषा के आशीर्वाद से, रोशन कर रहे हैं, एक दूजे को, और अपना घर आँगन ! ईश्वर करें चाँद और शिखा का, घर आँगन यूँ ही, उषा की प्रकाशमयी किरणों से, सदा रौशन रहे और जगमगाता रहे ! सुनयना शिखा और दूधिया चाँद को उषा के आशीर्वाद से प्रसादित विवाह वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएं                  ...

Beer & Wine, for First Time

Image
  Anniversary! It was I think, When you had Beer & Wine, Romancing and Funning together, In life for the First time ! Enjoying the heaven’s pleasure, In an ambience so benign, Cuddling and Kissing each other, In a mood that words can’t define… Fantasizing and wishing you, The same ether, and same time, This Anniversary to Lovers Divine !                                    - Abhay Sushila Jagannath 

Promise

Image
  A girl who brings out, The Best out of me, I promise, to her on knee, from far distances, whatsoever be circumstances, I will be there in your ups and downs, Today, Tomorrow and Every instances... Day by Day, On my every lucky & privileged chances, I will fight tooth and nail, to remove all your hindrances and grievances, and shower upon you the same positivity, That you bless on lucky me, with your beautiful flagrances, Cause you are the girl who brings out, The Best out of me, and who enhances the florences…. Of my Romantic Poetry and Lovely Romances !                                                 - Abhay Sushila Jagannath  Enthralling....... Kuch bhi bolna kam hoga Thanks to almighty for bestowing me with a marvelous soulmate ❤ Kya bolu Wo Teri Poetry Hai Na, Main bhi chup... Tum bhi chup Don't make me Cry If You Cry, then I may not make you laug...

Rose !

Image
Does the beauty of “Rose”, will change by other name, No No No   ! No No No ! Everyone will cry  and shout, in one go, It will still be beautiful and vibrant, to whom all the flowers of the garden, will get down on their knee and bow ! You are the same fabulous and gorgeous, “Rose” in the garden of my life, Cause of which my scented life glows, So is what I always knew, and still knows, Your name is just another name, of that lovely and pretty “Rose”                            - Abhay Sushila Jagannath!                       

Phenomenal !

Image
Poet and Writers ; take it as 'Profession'... Sweetheart & Lovers ;  take it as 'Possession' !                   - Abhay Sushila Jagannath   SS यादों के ज़िक्र से तस्स्वुर की उड़ान, उससे न तू अंजान, ना मैं अंजान !                      - अभय सुशीला जगन्नाथ  AD जब कोई मुझसा नहीं, तब क्यों करूँ परवाह, मैं, मैं हूँ ! मैं ही मैं हूँ ! तुलना की नहीं मुझे कोई चाह .....                - अभय सुशीला जगन्नाथ  DS "बहुत अच्छे" लगते हैं, बाबू साहब ये काम एक लिखना , और फिर आपको पढ़ना                                    - अभय सुशीला जगन्नाथ  MR कुछ तेरी कहानियों सी, मेरी भी कहानी है, नदियों की ये धारा, बह "सागर" में मिल जानी है !                    - अभय सुशीला जगन्नाथ  MD तेरी मेरी प्रेम...

Profession & Possession

Image
K०V० / के०वी० से वैसे तो मेरा बहुत पुराना रिश्ता है, जी हाँ केंद्रीय विद्यालय, आप लोगों का भी शायद हो ! परन्तु मेरे बहनों-भाइयों, मित्रों, जूनियरों और सीनियरों के साथ साथ, अनगिनत अध्यापकों का तो ज़रूर है, और यकीनन यह रिश्ता कुछ खट्टा, कुछ मीठा और कुछ तीखा भी है, परन्तु सब अविस्मरणीय ! आज के दिन "केंद्रीय विद्यालय" !, आप भी सोच रहे होंगे कि कहाँ रोमांस वाले #ValentineWeek के प्रथम दिन  #RoseDay को ये नहीं कि #Redroses की बात करें तो ये पढ़ाई लिखाई और केंद्रीय विद्यालय के पठन पाठन वाली भूमिका बताने में लगा है " Nincompoop " !  " Nincompoop ", हमारे आदरणीय एल० सी० चौबे सर का फेवरेट सिग्नेचर शब्द; यानि, पसंदीदा तकिया कलाम शब्द " निनकम्पूप ", इसका मतलब होता है " मूरख " परन्तु मैं ही नहीं सब लोग जानते हैं, आदरणीय, इस शब्द से हम बालक और बालिका को गदहा / गदही की तरह ही सम्बोधित करने के लिए उपयोग करते रहे होंगे, क्योंकि उस समय तक मोदी जी के मार्केटिंग वाले कर्मठ गदहों का गुजराती " गपास्टक " Concept नहीं हुआ करता था, यकीनन आज भी नहीं है, ...

और क्या !

Image
आपकी यादें, मेरी बातें, बस और क्या ? मिलने बिछड़ने की कहानी, ज़िन्दगी में लड़ना सीखा गयी लेकर मज़बूत इरादे, अब और क्या !                      -अभय सुशीला जगन्नाथ  आपकी यादें, मेरी बातें, बस और क्या ? खेल खेल में क्रिकेट की रिवायतें, ज़िन्दगी में लड़ना सीखा गयी, लेकर मज़बूत इरादे अब और क्या !            -अभय सुशीला जगन्नाथ